रोहतक जिले के महम शहर में नालों की सफाई का कार्य पिछले एक माह से जारी है। पंजाबी धर्मशाला के पास नालों की सफाई के बावजूद मात्र 3-4 दिनों में ही वे फिर से गंदगी से भर गए हैं। नगर पालिका सचिव नवीन नांदल और ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग की है। ठेकेदार राहुल मलिक ने इसका कारण नए बस स्टैंड की बंद पुलिया को बताया है। यह पुलिया अधिकांश नालों को जोड़ने और पानी निकासी का काम करती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जगजीत सिंह मलिक ने बताया कि यह पुलिया स्टेट हाईवे के मुख्य चौराहे पर स्थित है। फिलहाल पुलिया को ऊपर से खोल दिया गया है। इससे पानी की रुकावट कम होगी। स्टेट हाईवे का टेंडर 28 जून को जारी होगा। जुलाई के मध्य तक काम शुरू होने की संभावना है। हाईवे निर्माण के दौरान पुलिस पर होगा काम एसडीओ मलिक ने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान पुलिया को बड़ा रूप दिया जाएगा। यदि हाईवे का काम देरी से शुरू होता है, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। बारिश शुरू होने पर पुलिया का निर्माण कार्य रोकना पड़ सकता है।
रोहतक में बंद पुलिया से नालों में भरी गंदगी:4 दिन पहले की थी सफाई, एसडीओ बोले-हाईवे निर्माण के साथ होगी मरम्मत
6