रोहतक में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बम स्क्वायड टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बम स्क्वायड एसएचओ जगबीर सिंह के नेतृत्व में टीम शहर के विभिन्न बाजारों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर निकली और बारीकी से जांच की। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया। बम स्क्वायड एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जांच के लिए विशेष टीम तैयार की गई है। स्वाट टीम आधुनिक हथियारों से लैस है और किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इसका सीधा सम्पर्क जिला कंट्रोल रुम व उच्च अधिकारियों के साथ है। वहीं बम स्क्वायड टीम के पास बम का पता लगाने व निष्क्रिय करने के सक्षम उपकरण उपलब्ध है। इन स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया और यात्रियों के सामान की जांच भी की। इसके साथ ही व्यस्त इलाके जैसे रेलवे रोड, किला रोड, कपड़ा मार्केट, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी कैंप मार्केट, भिवानी स्टैंड, डी-पार्क जैसी जगहों पर भी जांच की गई। यात्रियों से की गई पूछताछ एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पार्किंग एरिया में आने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही उनके सामान की भी गहनता से जांच की। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट टीम, क्यूआर टीम शहर में निरंतर गश्त कर रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति की पुलिस को दें सूचना एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि बम स्क्वायड टीम भीड़-भाड़ वाले व महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग कर रही है। आमजन कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दे। रोहतक पुलिस का सहयोग करें।
रोहतक में बम स्क्वायड टीम ने चलाया चेकिंग अभियान:बाजार, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर की जांच, हथियारों से लैस टीम कर रही गश्त
2