रोहतक पुलिस ने करीब अढाई महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए भैंसरु खुर्द निवासी अजय की हत्या के मामले में चौथे आरोपी को काबू किया। इस मामले में अभी तक तीन आरोपी पहले काबू किए जा चुके है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। गांव भैंसरु खुर्द निवासी योगेश ने 28 अप्रैल को अपने भाई अजय के गायब होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पाया कि अजय ने अपने हिस्से की जमीन बेची थी। 3 अप्रैल को सांपला तहसील आने के बाद वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए अजय के दोस्त सुमित व भूपेंद्र निवासी गांव पहाड़पुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। दोनों आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजय की हत्या की और शव को मुरादाबाद में ही ठिकाने लगा दिया। इस मामले में तीसरा आरोपी इरफान भी गिरफ्तार हो चुका है। चौथे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया
पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी बबलू निवासी मुरादाबाद को मुरादाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपियों को किया काबू
सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव भैंसरु खुर्द निवासी अजय के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को काबू कर लिया है। तीन आरोपी पहले ही जेल में है और अब चौथे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 5 दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रोहतक में ब्लाइंड मर्डर का चौथा आरोपी काबू:आरोपियों ने अजय की हत्या कर शव सरथल खेडे मुरादाबाद में लगाया ठिकाने
3