हरियाणा के रोहतक में एसडीएम की चलती बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। एसडीएम ने कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर भी आग लगने के साथ ही कूद गया। इसमें दोनों को चोटें भी आई। आग में पूरी गाड़ी धू-धू कर जल गई। घटना कलानौर-भिवानी मार्ग पर हुई। गाड़ी लोहारू एसडीएम ऑफिस की है, जिसमें लोहारू एसडीएम मनोज कुमार मौजूद थे। उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। वे जैसे ही खैरड़ी मोड़ के समीप पहुंचे गाड़ी के एसी ने अचानक से काम करना बंद कर दिया। ड्राइवर चेक कर ही रहा था कि गाड़ी से धुआं उठने लगा। साथ ही आग भी लग गई। आग लग गई। इस पर दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे से जुड़े PHOTOS… रोहतक में कमिश्नर से मिलने आए थे एसडीएम
लोहारू एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि वह ड्राइवर के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर रोहतक कमिश्नर से मिलने आए थे। कमिश्नर से मिलकर लोहारू लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी में आग लग गई। मैंने और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर लग गई भीड़, गाड़ी पूरी तरह जल गई
वहीं गाड़ी में आग की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद राहगीरों ने मौके से पानी जुटाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर, आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। हम यह खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं….
रोहतक में भिवानी SDM की चलती बोलेरो में आग लगी:एसडीएम भी सवार थे, चंद मिनटों में जली पूरी गाड़ी; कमिश्नर से मिलकर लौट रहे थे
10