रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से काम नहीं कर रहा। ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। बैलेट पेपर की गिनती में कांग्रेस जीत रही थी, लेकिन ईवीएम में हार गई। इसलिए ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार केवल कर्ज बढ़ाती जा रही है। पिछले 11 साल में कौन सा नया संस्थान भाजपा सरकार लेकर आई है, इसके बारे में बताना चाहिए। काम कुछ करवाया नहीं, केवल कर्ज बढ़ाया है। सरकार की नीति स्पष्ट है कि कर्ज लो और घी पीओ। भाजपा का क्यों नहीं बना राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का नेता जल्द बन जाएगा। मेरे से यह सवाल कर रहे हो, क्या कारण है कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अब तक नहीं बना, दो साल हो गए हैं। कांग्रेस का संगठन भी जल्द बन जाएगा। कभी दूसरों से भी पूछ लिया करो। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की नहीं चीज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन मर्डर, डकैती, लूट जैसी घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। अपराधी खुलेआम मर्डर कर रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए है। घोटालो की सरकार, नहीं होती कोई जांच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से घोटालों की सरकार है। पराली घोटाला, शराब घोटाला व पेपर लीक घोटाला हुआ, लेकिन उनमें जांच के लिए कमेटी तो बनी, पर जांच रिपोर्ट नहीं आई। आज तक किसी भी घोटाले की जांच रिपोर्ट नहीं आई, क्योंकि जांच होती ही नहीं। समय पर नहीं होती ड्रेनों की सफाई भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जलभराव की समस्या इसलिए पैदा हो रही है क्योंकि समय पर ड्रेनों की सफाई नहीं होती। शहर में सीवरों की सफाई नहीं होती। कांग्रेस सरकार में कभी जलभराव की समस्या नहीं हुई। आज हालात इतने खराब है कि पंप सेट भी काम नहीं कर रहे। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल:बोले, बैलेट पेपर से होने चाहिए चुनाव, सरकार की एक नीति, कर्ज लो घी पीओ
1