रोहतक के गांव किलोई में ऐतिहासिक कपिलेश्वर महादेव मंदिर में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे और शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंत्री ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और भगवान से जनकल्याण की कामना की। मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सुबह 8 बजे किलोई पहुंचे और कांवड़ियों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिर के पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई, वहीं मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से मंत्री का स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी को दिए 11 लाख रुपए गांव किलोई स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन कमेटी को मंत्री अरविंद शर्मा ने अपने कोष से 11 लाख रुपए शैड निर्माण के लिए देने की घोषणा करते हुए कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुंदर व्यवस्था की गई है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। कपिल मुनि के नाम पर मंदिर का नाम कपिलेश्वर रखा गया है, क्योंकि कपिल मुनि ने इसी स्थान पर तपस्या की थी। इसलिए मंदिर का महत्व बढ़ जाता है। प्राचीन शिव मंदिर में चढ़ाया जल मंत्री अरविंद शर्मा किलोई के बाद रोहतक रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे और कांवड़ियों के साथ गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान शिव सबकी मनोकामना पूरी करते है। पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करनी चाहिए। 3 दिन पहले जागरण में गाया भजन सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा 20 जुलाई को देर रात रोहतक में आयोजित एक जागरण में पहुंचे थे। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने भजन में गाया कि हर हर महादेव शंभू, काशी विश्वनाथ गंगे, काशी विश्वनाथ गंगे, सदाशिव पार्वती संगे। काशी विश्वनाथ गंगे, सदाशिव जटा बीच गंगे। काशी विश्वनाथ गंगे, सदाशिव दो पुत्रों संगे। मंत्री की तरफ से गाया भजन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा विषय बना हुआ था।
रोहतक में मंत्री अरविंद शर्मा ने किलोई में किया जलाभिषेक:कपिलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना, प्राचीन शिव मंदिर में कांवड़ियों के साथ चढ़ाया जल
2