रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन उर्फ अजय सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महाराष्ट्र में तलाश कर रही है, जबकि आरोपियों ने रोहतक पहुंचकर अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अग्रिम जमानत को लेकर कल रोहतक कोर्ट में सुनवाई होगी। मगन उर्फ अजय सुहाग ने 18 जून को पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक से प्रताड़ित होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर दिव्या व उसके प्रेमी दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जबकि आरोपी रोहतक पहुंचकर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर कर चुके है। पुलिस कल करेगी जवाब दाखिल
मगन की पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका दायर करने की सूचना के बाद थाना बहू अकबरपुर पुलिस कल कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी। हालांकि अभी तक पुलिस दोनों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही दोनों के फोन ट्रेस हो पाए हैं। याचिका पर कल होगी सुनवाई, नहीं मिलने दी जाएगी जमानत
मगन के पिता रणबीर सुहाग की तरफ से बनाए गए वकील अशोक कादयान ने बताया कि आरोपियों की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है, जिन पर कल सुनवाई होनी है। अग्रिम जमानत याचिका को रद्द करवाने का पूरा प्रयास रहेगा, क्योंकि आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत है, जिनके कारण मगन सुहाग आत्महत्या करने के लिए विवश हुआ था। एडीजे शैलेंद्र कुमार की कोर्ट में होगी सुनवाई
वकील अशोक कादयान ने बताया कि आरोपियों द्वारा लगाई अग्रिम जमानत याचिका पर एडीजे शैलेंद्र कुमार की कोर्ट में कल सुनवाई होगी। इस दौरान आरोपियों के दोनों वकील मौजूद रहेंगे, जबकि पीड़ित परिवार की तरफ से वह पैरवी करेंगे। पूरा भरोसा है कि मामले में अग्रिम जमानत नहीं लेने दी जाएगी।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:महाराष्ट्र में खोज रही पुलिस, आरोपियों ने रोहतक में लगाई अग्रिम जमानत याचिका
1