रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आज आरोपियों की तरफ से लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें बहस के दौरान मामले में कई बातें निकलकर सामने आएंगी। दोनों तरफ के वकीलों ने केस को लेकर अपनी तैयारी कर ली है। मगन उर्फ अजय सुहाग ने 18 जून को पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक से प्रताड़ित होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर दिव्या व उसके प्रेमी दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में दिव्या व दीपक ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसमें आज सुनवाई होनी है। एफआईआर से अलग बताई जा रही पूरी कहानी
दिव्या व दीपक की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए केस लड़ने वाले वकीलों का कहना है कि मगन के परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है। इस मामले में पूरी कहानी ही अलग है। दीपक व दिव्या को आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि दोनों निर्दोष है। जो सबूत दिव्या व दीपक की तरफ से दिए गए हैं, उनके आधार पर दोनों को अग्रिम जमानत मिल जाएगी। किस आधार पर लगाई अग्रिम जमानत याचिका, बड़ा सवाल
मगन सुसाइड केस में आरोपी दिव्या व दीपक की तरफ से रोहतक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। लेकिन मामले में अभी तक मगन का मरने से पहले का वीडियो, दिव्या व दीपक का अश्लील वीडियो सामने आ चुका है। बावजूद इसके आरोपियों ने किस आधार पर अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, यह बड़ा सवाल सबके जहन में घूम रहा है। दीपक ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका
दीपक के वकील सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मगन सुहाग सुसाइड केस में दीपक की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है। जो सबूत दीपक ने दिए हैं, वो काफी मजबूत है। जो कहानी मगन के परिवार ने बताई है, वह गलत है। जो वीडियो डाले जा रहे हैं, वो भी फेक है। पूरे मामले का खुलासा बहस के दौरान किया जाएगा। सभी सबूतों को सुनवाई के दौरान ही पेश करेंगे। उसके बाद सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। मगन सुसाइड केस में दिव्या निर्दोष
दिव्या की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका लगाने वाले वकील विनीत ने बताया कि मगन सुसाइड केस में दिव्या निर्दोष है। जो कहानी मगन के परिवार ने बताई है, वह झूठी है। जो वीडियो दिखाए जा रहे है, वो भी फर्जी है, उनका दिव्या से कोई लेना देना नहीं है। मामले में जो भी सबूत उन्हें मिले हैं, कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज को दिखाए जाएंगे। इसके बाद जमानत को लेकर जज अपना निर्णय करेंगे। आरोपियों को नहीं लेने देंगे अग्रिम जमानत
मगन के पिता रणबीर सिंह की तरफ से केस लड़ रहे वकील अशोक कादयान ने बताया कि आरोपियों की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई है, लेकिन उनके पास पर्याप्त सबूत है, जो आरोपियों को अग्रिम जमानत लेने नहीं देंगे। वीडियो के साथ कॉल डिटेल, बैंक डिटेल व अन्य कई सबूत हैं, जो साबित कर देंगे कि आरोपियों ने कैसे मगन पर दबाव बनाया और उसे आत्महत्या करने पर विवश कर दिया। आरोपियों को जमानत लेने नहीं दी जाएगी।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस में आज उठेगा पर्दा:पत्नी दिव्या-बॉयफ्रेंड दीपक ने लगाई अर्जी, मृतक का वीडियो बना बड़ा सबूत
1