रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वही, आरोपियों की तरफ से कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है। पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंच पाएगी, यह कहना अभी मुश्किल है। मगन सुहाग ने 18 जून को पत्नी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन सुहाग ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो देखने के बाद परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। महाराष्ट्र के बाद हरियाणा में भी आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस की तरफ से मगन सुहाग की पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक की तलाश चल रही है। पुलिस की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र में खोजबीन कर रही है, जिनके हाथ काफी सबूत लगे है। वहीं दूसरी टीम अब हरियाणा में आरोपियों की तलाश कर रही है। नए नंबरों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस
आरोपियों ने अपने पुराने फोन व नंबरों को बंद कर दिया है। अब लोगों से संपर्क करने के लिए आरोपी नए नंबर व नए फोन का इस्तेमाल कर रहे है, जिनका पता लगाने में पुलिस लगी हुई है। नए नंबरों के मिलते ही आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। पुलिस की टीम इसी दिशा में आरोपियों को तलाश कर रही है। अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी खारिज
दिव्या व उसके प्रेमी दीपक तरफ से रोहतक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही आरोपियों के वकीलों को सलाह दी कि दोनों को सरेंडर करवा दें। इस पर आरोपियों के वकील ने हाई कोर्ट जाने की बात कही थी। आरोपियों के वकील की दलालों में नहीं दिखा दम
मगन सुहाग की पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका के लिए वकील की तरफ से जज के सामने जो दलील दी गई, उनमें कोई दम नहीं दिखा। वकील ने दीपक की तरफ से जो कहानी बताई, उसे जज ने नकार दिया। वहीं, दिव्या के वकील की दलीलों के भी नकारते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। मृतक के परिवार की तरफ से यह दी थी दलील
मृतक के परिवार की तरफ से एडवोकेट अशोक कादयान ने जज को पहले वो वीडियो दिखाया, जिसमें दिव्या व दीपक होटल के कमरे में डांस कर रहे है। इसके बाद कुछ अश्लील हरकतें भी कर रहे है। उसके बाद मगन का वो वीडियो दिखाया, जो मगन से मरने से पहले बनाया था और दिव्या व दीपक पर आरोप लगाए थे। यह देखने के बाद जज ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। आरोपियों की तलाश में दे रहे दबिश
थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि आरोपी दिव्या व दीपक के फोन बंद है और वह नए नंबर व नए फोन का प्रयोग कर रहे है, जिससे लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है। आरोपियों की तलाश में हरियाणा के अंदर भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:आरोपियों के नए नंबरों की तलाश में जुटी पुलिस, अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी खारिज
4