रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपी दीपक को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने दीपक की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है, लेकिन 2 माह के अंदर पुलिस जांच में शामिल होने के आदेश दिए है। वहीं, गोवा पुलिस ने आरोपी दीपक और दिव्या को हिरासत में ले लिया है। मगन सुहाग ने 18 जून को पत्नी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन सुहाग ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो देखने के बाद परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। गोवा में दिव्या की मिली थी लोकेशन पुलिस की तरफ से मगन सुहाग की पत्नी दिव्या की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके चलते एक टीम गोवा जा चुकी है। वहीं गोवा पुलिस भी आरोपियों की तलाश कर रही थी। गोवा पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली और आरोपी दिव्या व दीपक को हिरासत में ले लिया। रोहतक पुलिस दोनों को जल्द रोहतक लेकर आएगी। दिव्या की रोहतक कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है। दीपक को गिरफ्तारी से राहत, पर जांच में होना होगा शामिल मगन सुहाग आत्महत्या मामले में हाई कोर्ट ने आरोपी दीपक को गिरफ्तारी से राहत दी है, लेकिन उसे जांच में शामिल होने के दौरान टाइम बाउंड कर दिया है। अगले दो माह के अंदर दीपक को जांच में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस जल्द कर देगी मामले का खुलासा थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस दिव्या को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जल्द ही दिव्या उनकी गिरफ्त में होगी, जिसके बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, आरोपी दीपक को भी जल्द जांच में शामिल किया जाएगा।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर रोक, गोवा पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी दीपक व दिव्या
3