रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दिव्या का फोन कई राज खोलने का काम करेगा। दिव्या के फोन में रिकवरी के दौरान उस वीडियो की तलाश की जा रही है, जिसे देखकर मगन आत्महत्या करने पर विवश हो गया था। वहीं, आरोपी दीपक से भी मामले में जल्द पूछताछ की जाएगी। मगन सुहाग ने 18 जून को पत्नी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन सुहाग ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो देखने के बाद परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सुसाइड के 23 दिन बाद आरोपी दिव्या को गिरफ्तार किया गया, जिससे फोन बरामद कर लिया है। फोन डेटा रिकवरी करने के लिए लैब भेजा गया है। फोन डेटा रिकवर होते ही मामले में होगा खुलासा
पुलिस का कहना है कि दिव्या की बताई लोकेशन से जो फोन बरामद हुआ है, उसका डेटा रिकवर करवाया जा रहा है। फोन में वीडियो के साथ कई अहम जानकारियां भी मिल सकती है, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। फोन का कुछ डेटा डिलीट किया गया है, जिसे रिकवर करवाने में समय लग रहा है। होटलों में जाकर पूछताछ कर रही पुलिस
19 जून से लेकर 9 जुलाई तक दिव्या चंडीगढ़, शिरडी, गोवा व अन्य स्थानों पर जिन होटलों में रुकी, उन होटलों में जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। होटलों में दिव्या ने कैश में पेमेंट कर रखी है, जिसकी अभी तक कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं मिली है। साथ ही दिव्या के पास कैश कहां से आया, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। दीपक से पूछताछ में निकलेंगी नई बातें
मगन सुहाग सुसाइड केस में पुलिस आरोपी दीपक को भी जांच में शामिल करने वाली है। दीपक को हाई कोर्ट के निर्देशानुसार गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, लेकिन उसे जांच में शामिल कर सकते है। दीपक को जल्द ही रोहतक पुलिस जांच के लिए बुलाएगी, जिससे पूछताछ के बाद कई नई बातें भी सामने आ सकती है। फोन रिकवरी के लिए भेजा, दीपक से जल्द होगी पूछताछ
थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि दिव्या के फोन को रिकवरी के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगेगा। दिव्या जिन होटलों में रही, वहां भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी दीपक को भी जल्द नोटिस दिया जाएगा, ताकि उसे जांच में शामिल किया जा सके।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:दिव्या के फोन में वीडियो की तलाश, दीपक से की जाएगी पूछताछ
1