रोहतक के गांव घड़ौठी से भराण गांव के पास माइनर पर काम करने के लिए करीब 50 से 60 मजदूरों से भरी ट्राली अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 15-16 मजदूरों को गंभीर चोट लगी, जिन्हें लाखनमाजरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। गांव घड़ौठी से मनरेगा मजदूर भराण गांव के पास माइनर पर काम करने के लिए रोजाना जाते है। इसी कड़ी में एक ट्रैक्टर ट्राली में 50 से 60 मजदूर काम के लिए निकले थे, लेकिन भराण गांव के पास अचानक ट्राली पलट गई। हादसे के दोरान मजदूर ट्राली के नीचे गिर गए, जिसमें 15-16 मरीजों को चोट लगी। जबकि अन्य मजदूरों को हल्की फुलकी चोट आई है। घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। प्रशासन का टालमटोल का रहा रवैया
मनरेगा मजदूरों के साथ हुए हादसे के बाद प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन प्रशासन का रवैया मामले को टालने का रहा। घायलों को इलाज के लिए भी भर्ती नहीं करवाया जा रहा था। सीआईटीयू के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर दबाव बनाया तो उन्हें लाखनमाजरा सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया। मजदूरों के लिए यूनियन करेगी आंदोलन
मजदूर यूनियन के नेता विनोद देशवाल ने बताया कि मनरेगा मजदूरों के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन प्रशासन इस मामले में गंभीर दिखाई नहीं दे रहा। मजदूरों को 5 किलोमीटर से दूर काम करने जाना पड़े तो उन्हें 10 प्रतिशत अलग से भुगतान करना होता है, लेकिन मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं किया जाता। ऐसे में मनरेगा मजदूर एक साथ ट्राली में जाने को विवश है, जिसके कारण ट्राली बेकाबू होकर पलट गई।
रोहतक में मनरेगा मजदूरों से भरी ट्राली पलटी:माइनर पर काम करने जाते समय हुआ हादसा, 15-16 मजदूर घायल
2