रोहतक के महम क्षेत्र के मदीना कोरसान गांव की सरपंच अनीशा संदीप दांगी ने दो फर्जी साधुओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी दोनों युवक अपने आप को पहुंचे हुए साधु- महात्मा बताकर घरों में अकेली महिलाओं से ठगी करते थे। संयोग से दोनों फर्जी साधु महिला सरपंच अनीशा के घर पहुंच गए। उन्होंने घर में अकेली महिला को देखकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर पैसे ठगने की कोशिश की। सरपंच ने जब उनके कानों में पहने कुंडल की जांच की तो वे नीचे गिर गए। सिर पर लगी चोटी भी नकली पाई गई। दोनों आरोपियों को पुलिस काे सौंप दिया गया है। हिमाचल से बाइक पर आते थे आरोपी सख्ती से पूछताछ करने पर ठगों ने बताया कि वे हिमाचल के रहने वाले हैं और बाइक पर सवार होकर आते हैं। गांव में कहीं पर अपनी बाइक खड़ी करके साधु का भेष बनाकर महिलाओं को ठगने का काम करते हैं। सरपंच ने इन कथित ठगों को पुलिस के हवाले करते हुए गांव में बाहरी भिखारियों पर बेन लगा दिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमता दिखाई दे तो सरपंच या पुलिस को तुरंत सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के लोग किसी भी हद तक जाकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
रोहतक में महिला सरपंच ने पकड़े नकली साधु:घर में अकेली महिलाओं से करते थे ठगी, गांव में संदिग्धों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
1