रोहतक में एक युवक की पीट पीट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मृतक के शव को कल दोपहर के समय एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंका और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस शव को डेड हाउस भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू की। मृतक की पहचान गांव सिंहपुरा हाल कैलाश कॉलोनी निवासी सुमित के रूप में हुई। सुमित ने पुराना आईटीआई के पास होटल कर रखा है, जिसके पार्टनर रौनक राणा निवासी गांव पाकस्मा व साहिल मलिक निवासी गांव कारोर है। रात 1 बजे के बाद सुमित बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। मृतक के चाचा अजमेर ने बताया कि सुमित का सुबह 10 बजे के बाद से फोन बंद आ रहा था। इसके बाद दो युवक रौनक राणा व विशाल ग्रेवाल थार गाड़ी में आए और उसके भतीजे सुमित की बेरहमी से हत्या कर शव को अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गए। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस युवक के शव को अस्पताल के बाहर फेंकने के मामले में आर्य नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, थार गाड़ी पर टैम्परेरी नंबर बताया जा रहा है। वहीं, एफएसएल एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूतों को एकत्रित कर लैब में भेजा है। पैसों का लेनदेन बता रहे परिजन मृतक सुमित के चाचा अजमेर का कहना है कि सुमित व उसके पार्टनर रौनक राणा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद है, जिसके कारण रात को सुमित अचानक घर से निकल गया। वहीं, अगले दिन रौनक राणा ने अपने साथी के साथ मिलकर सुमित की बेरहमी से मारपीट करते हुए हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी आर्य नगर थाना के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शव पुलिस लाइन के पास प्राइवेट अस्पताल के बाहर पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में युवक की पीट पीट कर हत्या:बिना बताए रात को घर से निकला, कल दोपहर थार सवारों ने अस्पताल के बाहर फेंका शव
1