रोहतक में एक युवक को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। मोबाइल पर एपीके एप डाउनलोड करवाकर खाते से करीब 9 लाख रुपए गायब कर दिए। युवक को जब अपने साथ हुई साइबर ठगी ता पता लगा तो तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित प्रवीण कुमार निवासी सेक्टर-3 ने बताया कि वह सरकारी पॉलिटेक्निक झज्जर में नौकरी करता है। 28 जुलाई को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर एपीके एप की फाइल आई, जिसमें ट्रैफिक चालान 1680 रुपए दिखाया गया। एपीके एप पर क्लिक किया तो डिटेल मांगी गई। जैसे ही लिंक पर नाम व मोबाइल नंबर डाला तो खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। 4 ट्रांजैक्शन में कट गए 8 लाख 95 हजार 17 रुपए प्रवीण कुमार ने बताया कि एपीके एप पर डिटेल डालते ही 4 ट्रांजैक्शन में 8 लाख 95 हजार 17 रुपए खाते से कट गए। इसमें पहली ट्रांजैक्शन में एक लाख 90 हजार, दूसरी में एक लाख 45 हजार, तीसरी में 1 लाख 90 हजार व चौथी ट्रांजैक्शन में 3 लाख 70 हजार रुपए खाते से निकाले गए। साइबर ठगी मामले में पुलिस कर रही जांच साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार नामक युवक की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित के खाते से जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है, उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
रोहतक में युवक के साथ 9 लाख की साइबर ठगी:एपीके एप डाउनलोड करवाकर बनाया शिकार, ट्रैफिक चालान का दिया झांसा
2