रोहतक के गांव खेडी साध निवासी युवक पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने बीयर की बोतल तोड़कर वॉर करने का प्रयास भी किया। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। गांव खेड़ी साध निवासी जितेंद्र दक्ष ने बताया कि उसके चाचा की तेरहवीं 26 जून को थी, जिसके कारण वह घर पर मौजूद था। दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही कुछ लोग उनके घर आए और गाली गलौच करने लगे। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने उसके ऊपर बीयर की बोतल तोड़कर हमला करने का प्रयास भी किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपी उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए। रोड पर गंदगी डालने को लेकर निगम में की थी शिकायत
जितेंद्र दक्ष ने बताया कि गांव के साहिल, प्रवीन, बिजेंद्र, आईएमटी मुर्गा स्टोर मालिक और एक अज्ञात दुकानदार सड़क पर गंदगी डालते है। जिसके कारण पशुओं की भीड़ उनके घर के सामने लगी रहती है। इसको लेकर नगर निगम में शिकायत की थी, जिसके बाद निगम टीम ने आकर दुकानदारों के खोखे तोड़ दिए और गंदगी डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी से रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उसके ऊपर हमला किया है। थोड़े दिन में करवा देंगे तेरी भी तेरहवीं
जितेंद्र दक्ष ने बताया कि 26 जून को उसके चाचा की तेरहवीं थी तो आरोपियों ने उसे धमकी दी है कि नगर निगम में जो शिकायत की है, उसे वापस ले, नहीं तो तेरी भी तेरहवीं करवा देंगे। आरोपियों से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है। यह पूरा मामला बाहर लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, जिसमें आरोपी बीयर की बोतल को तोड़कर हमला करने के लिए आगे बढ़ रहा है। पुलिस मामले में कर रही जांच
थाना आईएमटी के जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक ने कुछ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
रोहतक में युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला:आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी, बीयर की बोतल से वॉर करने का प्रयास
8