रोहतक में झज्जर के गांव जहाजगढ़ निवासी युवक को रास्ता रोककर कार सवार 3 युवकों ने लूट लिया। साथ ही आरोपियों ने युवक को धमकी भी दी। पीड़ित युवक ने मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित झज्जर निवासी सुभाष उर्फ अंकित ने बताया कि वह अपने जीजा मनोज ढाका निवासी कुंज विहार के पास आया हुआ था। यहां से वह अपनी पत्नी काजल को देवरिया यूपी से लाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। रास्ते में कार सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। कार से दो युवक निकले और उसे धमकी देते हुए मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सुनारियां की तरफ भागे आरोपी
पीड़ित सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उसे डराया व धमकाया और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वह घबरा गया, जिसके कारण उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई। बाद में अपने जीजा को सूचित किया और उनके साथ आकर पुलिस को मामले के बारे में शिकायत दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एसआई विकास ने बताया कि एक युवक ने लूट की शिकायत दी है। आरोपी ग्रे कलर की होंडा सिटी कार में आए थे, जो वारदात को अंजाम देकर सुनारिया की तरफ भागे। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में रास्ता रोक झज्जर के युवक से लूट:कार सवार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, धमकी देकर हुए फरार
4