रोहतक जिले की महम नगरपालिका कार्यालय में 3 जुलाई को सुबह 9 बजे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भारत सरकार की एलिम्को टीम मौजूद रहेगी। कार्यक्रम में अस्पताल वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन सुमनबाला मुख्य अतिथि होगी और एसडीएम मुकुंद अध्यक्षता करेंगे। इन उपकरणों का होगा वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम राष्ट्रीय व्योसरी योजना के तहत पंजीकृत लोगों को कई सहायक उपकरण निशुल्क देगा। इनमें वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी और व्हीलचेयर कमोड शामिल हैं। साथ ही सिलिकॉन फोन तकिया, नीब्रेस, स्पाइनल स्पोर्ट, सरवाइकल कॉलर और फुट एयर किट भी दिए जाएंगे। अधिकारिता मंत्रालय की योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, बैसाखी और कृत्रिम अंग भी वितरित किए जाएंगे। शिविर में आंखों की जांच कर निशुल्क चश्मे भी दिए जाएंगे। आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ लेने के लिए 15 हजार रुपए मासिक या 1.80 लाख रुपए वार्षिक से कम आय का प्रमाण पत्र लाना होगा। दिव्यांगजनों के लिए यह सीमा 22,500 रुपए मासिक या 2.70 लाख रुपए वार्षिक निर्धारित है। सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड, फैमिली आईडी की प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड भी लाना होगा। पंजीकरण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर होगा। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव रोहतक श्यामसुंदर और नगरपालिका महम के उपाध्यक्ष बसंतलाल गिरधर भी उपस्थित रहेंगे।
रोहतक में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग-जन पंजीकरण शिविर:3 जुलाई को निशुल्क मिलेंगे व्हीलचेयर, कान की मशीन भी दी जाएगी
2