रोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान पद सहित 21 सदस्यीय गवर्निंग बॉडी का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें विकास गोयल ने 44 वोट हासिल करते हुए प्रधान पद पर जीत हासिल की। विकास गोयल ने अपने प्रतिद्वंद्वी चंद्र गर्ग को 11 वोटों से मात देते हुए प्रधान पद पर कब्जा किया। वहीं, उनके पैनल के 5 में से 4 पदाधिकारियों ने जीत हासिल की है। वैश्य शिक्षण संस्था के 25 हजार आजीवन सदस्यों में से करीब 17 हजार आजीवन सदस्यों ने 20 जुलाई को 105 कॉलेजियम के चुनाव में अपने वोट का प्रयोग किया था। 105 में से 19 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए थे, जबकि 86 कॉलेजियम में मुकाबला देखने को मिला था। शाम को सभी विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई थी। इसके बाद 16 गवर्निंग बॉडी सदस्य व 5 पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को संपन्न करवाया गया। पूरी प्रक्रिया की करवाई वीडियोग्राफी चुनाव अधिकारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि प्रधान पद सहित गवर्निंग बॉडी के चुनाव की वीडियोग्राफी करवाई गई, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। चुनाव प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया है। चुनाव से पहले कई प्रकार के आरोप लगाए गए थे, लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए है। विजेताओं को 12 अगस्त को दिए जाएंगे प्रमाण पत्र वैश्य शिक्षण संस्था में नवनिर्वाचित गवर्निंग बॉडी व पदाधिकारियों को 12 जुलाई यानि मंगलवार को विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके लिए चुनाव कार्यालय में एक बजे का समय रखा गया है। चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही ढोल बजाते हुए विजेताओं का स्वागत किया गया। गवर्निंग बॉडी के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में रहे वैश्य शिक्षण संस्था में गवर्निंग बॉडी के 16 सदस्यों के चुनाव के लिए 31 सदस्यों ने नामांकन दाखिल कर रखा था। इनमें से 16 सदस्यों को विजेता घोषित किया गया, जिसमें अधिकतम 7 वोट मिले ओर किसी को जीरो वोट भी मिले हैं। प्रधान पद पर विकास गोयल तो उपप्रधान अनिल बिंदल विजेता वैश्य शिक्षण संस्था में प्रधान पद पर विकास गोयल को 44, चंद्र गर्ग को 33, सुभाष चंद गुप्ता को 27 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द किया गया। उपप्रधान पद पर अनिल कुमार बिंदल को 44, राधेश्याम गुप्ता पानीपत वाले को 25 और विजय कुमार तायल को 36 वोट मिले। जनरल सेक्रेटरी पद पर राधेश्याम गर्ग को 40, नितिन तायल को 32, रितेश ऐरण को 32 व एक वोट रद्द किया गया। इसके साथ ही ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर अनिल बंसल को 45, अरुण कुमार को 32 व नरेश कुमार को 26 वोट मिले, जबकि दो वोट रद्द किए गए। कोषाध्यक्ष के लिए पवन कुमार मित्तल को 50, राजीव कुमार व विजय कुमार को 27-27 वोट मिले। जबकि एक वोट रद्द किया गया। जीत के बाद विजेता उम्मीदवार जश्न मनाते हुए नजर आए।
रोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान बने विकास गोयल:कॉलेजियम के 105 सदस्यों ने डाले वोट, 16 चुने गए गवर्निंग बॉडी सदस्य
1