रोहतक में साइबर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। महिला के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिला से अलग-अलग खातों में 3 लाख से अधिक राशि डलवाते हुए धोखाधड़ी की। महिला ने ठगी की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दी। गांव लोहारहेडी झज्जर हाल सैक्टर 34 सन सिटी निवासी महिला मनीषा ने बताया कि उसके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन काम करके मुनाफा कमा सकते है। आरोपियों ने उसके पास लिंक का एक मैसेज भेजा, जिस पर क्लिक किया तो उसमें रुपए इंवेस्टमेंट करने की बता कही गई थी। टेलिग्राम अकाउंट से इंवेस्ट करने को कहा
मनीषा ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास टेलिग्राम पर इंवेस्ट करने के लिए कहा और टेलिग्राम पर ही नेहा मेहता ने बात की। साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए 900 रुपए डलवाए। इसके बाद 50 हजार, 80 हजार व 1 लाख 80 हजार रुपए इंवेस्ट करवा लिए। जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने 5 लाख 55 हजार रुपए ओर इंवेस्ट करने को कहा, जिससे ठगी का एहसास हुआ। एक ही दिन में करवाई ट्रांजैक्शन
मनीषा ने बताया कि आरोपियों ने 2 जून को ही 6 बार अलग-अलग खातों में ट्रांजैक्शन करवाई। 6 बार में वह कुल 3 लाख 7 हजार 700 रुपए आरोपियों के खातों में डाल चुकी है, जिसमें से कुछ रुपए दोस्त के खाते से भी डाले गए है। धोखाधड़ी का पता लगने के बाद आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी गई है। मामले में पुलिस कर रही जांच
साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला के साथ 3 लाख से अधिक की साइबर ठगी होने की शिकायत मिली है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए है, उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में वॉट्सऐप मैसेज भेजकर महिला से ठगी:ऑनलाइन काम करने का दिया झांसा, खाते में करवाई ट्रांजैक्शन
9
previous post