रोहतक में शांत माहौल में संपन्न हुई परीक्षा:पहले दिन महम में 580 परीक्षार्थियों ने दिया पेपर, प्रशासन का रहा विशेष योगदान

by Carbonmedia
()

रोहतक जिले के महम में सीईटी परीक्षा के पहले दिन के दोनों चरण शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। परीक्षार्थी पहली शिफ्ट में सुबह साढ़े 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कई परीक्षार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बसों या निजी वाहनों से महम पहुंचे। बस स्टैंड से तीनों परीक्षा केंद्र लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर स्थित थे। गर्मी के मौसम में पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। महम में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एचडी स्कूल खेड़ी महम, चैतन्य स्कूल महम और सरस्वती स्कूल महम। चैतन्य स्कूल में पहली शिफ्ट में 269 में से 244 और दूसरी शिफ्ट में 269 में से 256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 580 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया एसडीएम मुकुंद कुमार और नव नियुक्त डीएसपी सोढ़ी लगातार परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखे हुए थे। तीनों परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। सरस्वती स्कूल के परीक्षा केंद्र में पहली शिफ्ट में 179 में से 163 और दूसरी शिफ्ट में 179 में से 176 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एचडी स्कूल के परीक्षा केंद्र में पहली शिफ्ट में 269 में से 249 और दूसरी शिफ्ट में 269 में से 254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार कुल 580 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। देखें CET परीक्षा से जुड़े कुछ फोटो….

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment