रोहतक के झज्जर रोड स्थित जलेबी चौक फ्लाई ओवर के पास देर रात को दिल्ली जा रहे युवक की बाइक को पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान भिवानी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई, जो दिल्ली बवाना के लिए रात को बाइक पर घर से निकला था। जब सुनील कुमार झज्जर रोड पर जलेबी चौक पर फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो किसी गाड़ी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुनील सड़क पर गिर गया। हादसे में सुनील को गंभीर चोट लगी, जिसके कारण सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भिवानी से बाइक पर दिल्ली के लिए घर से निकला मृतक के पिता पूर्ण सिंह ने बताया कि वह भिवानी के गांव दांग में रहते है। उसका बड़ा लड़का सुनील कुमार रात को बाइक पर दिल्ली बवाना के लिए निकला था। रात को सवा 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि सुनील कुमार का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह रोहतक पीजीआई पहुंचे तो पता चला कि सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क हादसे की पुलिस कर रही जांच शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि जलेबी चौक के पास देर रात को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता पूर्ण सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में सड़क हादसे में भिवानी के युवक की मौत:दिल्ली के लिए बाइक पर निकला, रात गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
1