रोहतक में समगोत्र शादियों पर प्रतिबंध की मांग:चौबीसी खाप बोली- समाज का तानाबाना बिगड़ रहा, कानून बनाए सरकार

by Carbonmedia
()

रोहतक जिले के महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने समगोत्र और गांव गुहांड में होने वाली शादियों और रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पंचायत का कहना है कि इन संबंधों से समाज का तानाबाना बिगड़ रहा है और भाईचारा खत्म हो रहा है। सरकार को ठहराया जिम्मेदार सुभाष नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। सुभाष नम्बरदार ने कहा कि हरियाणा में हर दिन समाज को झकझोरने वाले समाचार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला आयोग की चेयरपर्सन ने भी स्वीकार किया है कि हरियाणा में 60 प्रतिशत घर लिव इन और समगोत्र शादियों की वजह से उजड़े हैं। विधि आयोग को भेजा पत्र खाप पंचायत के प्रवक्ता कृष्ण बडाली ने कहा कि इस मामले में सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने जुलाई 2023 में विधि आयोग को पत्र लिखकर इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा, खापों ने कई बार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे हैं। मुद्दों को गंभीरता से लेने की अपील निंदाना तपा प्रधान सूरजमल राठी ने सरकार से सामाजिक सरोकारों को बचाने के लिए इन मुद्दों को गंभीरता से लेने की अपील की है। लाखनमाजरा तपा प्रधान दलबीर राठी और सचिव संदीप नेहरा ने चेतावनी दी है कि अगर अक्टूबर तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया, तो नवंबर में चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। समाज में बिगड़ते भाईचारे को बचाए खाप पदाधिकारियों का मानना है कि हरियाणा सरकार राज्य में समगोत्र, गांव गुहांड में शादी और रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बना सकती है। उनका कहना है कि इस तरह के कदम से समाज में बिगड़ते भाईचारे को बचाया जा सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment