रोहतक में पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 27 साइकिल बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके। सैनिक कॉलोनी निवासी अमन ने बताया कि 8 अगस्त को वह साइकिल से सुखपुरा एरिया में स्थित अपने दोस्त के घर पर आया था। साइकिल अपने दोस्त के घर के अंदर खड़ी कर अंदर चला गया। करीब 30 मिनट बाद जब साइकिल देखी तो वह नहीं मिली। अज्ञात युवक पीछे से साइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया, जिसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। साइकिल चोरी की लगातार मिल रही शिकायत
पुरानी सब्जी मंडी थाना एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके एरिया से साइकिल चोरी होने की शिकायत काफी मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस भी लगातार गश्त कर रही थी। साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने का प्रयास कई दिन से चल रहा था, जिसे अब पकड़ लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 27 साइकिल बरामद
मामले के जांच अधिकारी मुख्य सिपाही प्रदीप ने बताया कि साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी प्रदीप निवासी लक्ष्मणपुरी माता दरवाजा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से साइकिल चोरी की 27 वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।
रोहतक में साइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा:आरोपी से 27 साइकिल बरामद, आरोपी से चल रही पूछताछ
6
previous post