रोहतक साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। ठगी करने के मामले में पुलिस ने पहले 4 आरोपियों को काबू कर रखा है। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके। साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि 20 जून को रिंकू की शिकायत पर केस दर्ज किया। जांच में सामने आया कि टास्क पूरा करने के नाम पर आरोपियों ने 8 लाख 45 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी को राजस्थान से किया काबू एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पीएसआई बलविंद्र ने करते हुए आरोपी हमेश निवासी गंगानगर राजस्थान को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल रहे 4 आरोपियों को पुलिस पहले काबू कर चुकी है। पुलिस मामले में आरोपियों के अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
रोहतक में साइबर ठगी का आरोपी काबू:टास्क पूरा करने के नाम पर हड़पे 8 लाख 45 हजार, पुलिस कर रही पूछताछ
2
previous post