रोहतक में स्क्रैप व्यापारी पर जानलेवा हमला व रुपए छीनने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को काबू कर लिया। वारदात में पहले ही दो आरोपियों को काबू किया जा चुका है। तीसरे आरोपी शिनाख्त परेड के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सिटी प्रभारी थाना इंचार्ज एसआई राजकुमार ने बताया कि 7 जून को गोपाल कॉलोनी निवासी पुनीत की दुकान में 3 आरोपियों ने घुसकर हथियार के बल पर रुपए छीनने का प्रयास किया। साथ ही चाकू से हमला करने की कोशिश भी की। वारदात में असफल होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया। देसी कट्टा दिखाकर रुपए छीनने का प्रयास
एसआई राजकुमार ने बताया कि 3 हथियारबंद आरोपियों ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था और उनके हाथ में देसी कट्टा व छुरी थी। एक आरोपी ने व्यापारी की कनपटी पर देसी कट्टा लगाया और दूसरे ने गल्ले से रुपए निकाल लिए। लेकिन हाथापाई के दौरान पैसे वहीं गिर गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। सीआईए-1 ने पकड़े थे दो आरोपी
जानलेवा हमला करने व लूट का प्रयास करने के मामले में सीआईए-1 की टीम ने दो आरोपियों को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। वहीं, वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को सिटी थाना पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही तीनों को जल्द रिमांड पर लिया जाएगा।
रोहतक में स्क्रैप व्यापारी पर हमले का मामला:वारदात में शामिल तीसरा आरोपी काबू, शिनाख्त परेड के बाद लेंगे रिमांड
10