रोहतक के काहनी जसिया चौक के पास पुलिस ने देर रात को अवैध हथियारों के साथ 3 युवकों को काबू किया। युवकों के पास 2 देसी कट्टे व एक देसी पिस्टल बरादम हुई। साथ ही 4 जिंदा रौंद भी मिले। वहीं, युवकों का चौथा साथी एक देसी कट्टा व जिंदा रौंद लेकर फरार है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में 3 युवक अवैध हथियार लेकर गोहाना की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने काहनी जसिया रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रोकने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी से 2 देसी कट्टे व एक देसी पिस्तौल के साथ 4 जिंदा रौंद बरामद किए गए। पुलिस ने युवकों के साथ हथियारों को कब्जे में लिया। पानीपत के रहने वाले हैं आरोपी
अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ मोनू उर्फ प्रधान निवासी गांव आसन कलां पानीपत, रवि उर्फ कमांडो निवासी गांव चुलकाना पानीपत, रवि निवासी गांव चुलकाना पानीपत के रूप में हुई। तीनों युवक हथियारों को अपने चौथे दोस्त शीलु निवासी डाहर पानीपत के साथ मिलकर करीब एक महीने पहले खरीदकर लाए थे। गैंगस्टरों को बेचने थे हथियार
आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियार एक माह पहले गोविंद निवासी गांव बरवाला जिला सहारनपुर यूपी से खरीदे थे, जिसमें 3 देसी कट्टे व 3 जिंदा रौंद और एक देसी पिस्टल व 2 जिंदा रौंद शामिल है। उनका चौथा साथी शीलु एक देसी कट्टा व जिंदा रौंद लेकर गया हुआ है। अवैध हथियार एक गैंग के लोगों को अधिक कीमत में बेचने के लिए लाए थे। पुलिस मामले में कर रही जांच
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियारों के साथ 3 युवकों को काबू किया है, जो किसी गैंग को हथियार सप्लाई करने जा रहे थे। वहीं आरोपियों का चौथा साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से 2 देसी कट्टे व एक देसी पिस्टल के साथ 4 जिंदा रौंद बरामद किए है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रोहतक में हथियार सप्लाई करने जा रहे 3 काबू:सहारनपुर से गैंग को बेचने के लिए खरीदे देसी कट्टे, चौथा आरोपी फरार
11