रोहतक में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 15 से 17 जुलाई तक किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल महाकुंभ के दौरान रोहतक में फुटबॉल, नेटबॉल व बाक्सिंग की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेल महाकुंभ के लिए अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के प्रबंधों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करवाए मूलभूत सुविधाएं
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल व ठहरने की जगह पर साफ सफाई के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। खेल विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के खाने के उचित प्रबंध किए जाएंगे और खिलाड़ियों को ताजा व शुद्ध खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। खेल महाकुंभ में 1840 खिलाड़ी होंगे शामिल
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 15 से 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी (लड़के व लड़कियां) भाग लेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी और खेल विभाग के अधिकारी मिलकर खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे। एमडीयू में होगी नेटबॉल प्रतियोगिता
एमडीयू की खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बैनीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने व नेटबॉल की प्रतियोगिता के लिए प्रबंध करवाए जाएंगे। पुलिस विभाग के अधिकारी महिला खिलाड़ियों के ठहरने व प्रतियोगिता स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध करेंगे। खिलाड़ियों के आवाजाही के लिए परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
रोहतक में 15 से 17 तक होगा खेल महाकुंभ:राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, नेटबॉल व बाक्सिंग के 1840 खिलाड़ी होंगे शामिल
3