रोहतक में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास व कोर्ट के पास होटल में छापा मारा और एक महिला व 3 युवकों को देह व्यापार में संलिप्त पाया। रेड की अगुआई डीएसपी रवि खुंडिया ने की। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोर्ट, अप्पू घर व एमडीएन स्कूल नजदीक बस स्टैंड के पास होटलों में छापा मारा। पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद डीएसपी रवि खुंडिया की अगुआई में टीम का गठन किया गया। टीम ने होटलों में रेड मारते हुए देह व्यापार में शामिल लोगों को काबू किया। होटलों में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा
एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नजदीक अप्पू घर व एमडीएन स्कूल के नजदीक होटलों में वेश्यावृत्ति का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए डीएसपी रवि खुंडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ रवाना की। रेड के दौरान एक महिला व 3 लोगों को मौके से पकड़ा गया। होटल में फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा युवक
एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस टीम ने कोर्ट के पास, अप्पू घर व एमडीएन स्कूल के पास होटलों में फर्जी ग्राहक बनाकर व्यक्तियों को भेजा। इसके बाद जैसे ही बात तय हुई पुलिस टीम ने इशारा मिलते ही होटलों में रेड मार दी और मौके से देह व्यापार में शामिल लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ आर्य नगर थाना व सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस देह व्यापार को लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है।
रोहतक में 3 होटलों में पुलिस की रेड:देह व्यापार का चल धंधा, 1 महिला व 3 युवकों को किया काबू
2