रोहतक में एचटेट की परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से 41 सेंटर बनाए गए है, जिनके आसपास धारा 163 को लागू किया गया है। आज व कल होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सीईटी की तरह एचटेट का भी सफल आयोजन करवाने का प्रयास है। एचटेट की परीक्षा के दौरान बुधवार सांयकालीन सत्र में लेवल तीन की परीक्षा होगी, जिसके लिए 27 सेंटर बनाए गए है। हर सेंटर पर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में सीईटी की तरह ही मंगलसूत्र पहनकर जा सकते है, जबकि अन्य बाकी चीजों पर रोक रहेगी। सारी चीजें एडमिट कार्ड में भी लिखी हुई है। परीक्षा केंद्रों में 2 दिन रहेगा अवकाश डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से एचटेट की परीक्षा ली जा रही है, जिसके लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर दो दिन का अवकाश घोषित किया है। परीक्षा के दौरान सेंटरों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 31 जुलाई को होगी लेवल दो व एक की परीक्षा एचटेट के लिए लेवल दो व एक की परीक्षा 31 जुलाई को करवाई जाएगी। लेवल दो के लिए 41 सेंटर बनाए गए है, जिनमें 190 से 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं लेवल एक के लिए मात्र 15 सेंटर बनाए गए है, जिसमें भी 105 से 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेवल दो की परीक्षा सुबह के सत्र व लेवल एक की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।
रोहतक में 41 सेंटरों पर होगी एचटेट की परीक्षा:2 दिन धारा 163 लागू, सेंटर पर परीक्षार्थियों की संख्या होगी 312
0