हरियाणा के रोहतक में 43 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई। घटना जिले के महम के भैणी महाराजपुर गांव की है। यहां शनिवार की देर रात राजेंद्र सिंह के परिवार की 43 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई। राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिन में वे भेड़ों को टीले पर चराने ले गए थे। शाम को सभी भेड़ें स्वस्थ थीं। रात को पानी पिलाने के बाद उन्होंने भेड़ों को छोड़ा था। रात करीब 1:30 बजे जब वे भेड़ों की देखभाल के लिए उठे, तो सभी भेड़ें मृत मिलीं। राजेंद्र का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं और भेड़ पालन ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। मामले में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने रोहतक के डीसी धर्मेन्द्र सिंह से बात कर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
रोहतक में 43 भेड़ों की मौत:किसान बोला- पानी पिलाने के बाद छोड़ा था, सांसद जांगड़ा ने कहा- डीसी से मदद को बोलेंगे
3