रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक व्यक्ति ने एक महिला को पीठ में गोली मार दी। घटना के समय आरोपी के साथ पुलिसकर्मी भी खड़े थे। जैसे ही ट्रेन आई, आरोपी उसमें चढ़ गया, लेकिन लोगों के विरोध और शोर के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। आरोपी के फौजी होने की बात सामने आ रही है। घायल महिला को मौके पर उठाने में भी लोगों ने ही पहल की, क्योंकि शुरुआत में कोई उसे अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं था। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे के साथ स्टेशन पर मौजूद थी। गोली चलने की आवाज सुनकर उसका बेटा मौके पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने गोली चलाने से पहले लोगों को एक तरफ हटाया और फिर महिला की पीठ में गोली मारी। फिलहाल आरोपी जीआरपी थाने में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रोहतक रेलवे स्टेशन पर महिला को गोली मारी:आरोपी ट्रेन में चढ़ा, लोगों के हंगामे पर पकड़ा, फौजी होने का दावा
3