रोहतक में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भड़कते हुए पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि किलारोड पर जाकर दुकानदारों के बीच घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय अपने कोटे से पैसा लगाना चाहिए। अगर विधायक को लगता है कि उनकी नहीं चलती तो अपना इस्तीफा दे दें, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर विकास करवा लेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि किलारोड पर विधायक भारत भूषण बतरा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा केवल पिकनिक मनाने, गोल गप्पे खाने पहुंचे थे। उन्हें किलारोड के सौंदर्यीकरण से कोई लेना देना नहीं है। विधायक तो बिना जानकारी के कुछ भी बोलते है। 6 साल से विधायक हैं, कितनी बार किलारोड की सुध लेने आए हैं। सड़क को लेकर विधायक ने बोला झूठ
पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि किलारोड की सड़क को लेकर विधायक बीबी बतरा ने सबसे बड़ा झूठ बोला कि मनीष ग्रोवर ने चुनाव से पहले नारियल फोड़कर उद्घाटन किया था। जबकि 27 जुलाई 2024 को एस्टीमेट बनना शुरू हुआ और 25 अक्टूबर को टेंडर हुआ। जबकि चुनाव का परिणाम 8 अक्टूबर को आ चुका था। बिना टेंडर के कोई उद्घाटन कर सकता है। विधायक व सांसद अपने कोटे से लगाए पैसा
पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय विधायक व सांसद का कोटा होता है। वह अपने कोटे से पैसे देकर किलारोड के डिजाइन में कुछ बदलवाना है तो बदलवा सकते है। दुकानदारों के बीच सहानुभूति दिखाने की बजाय काम करके दिखाए। लेकिन सांसद व विधायक को किलारोड का काम शुरू हो रहा है, यह हजम नहीं हो रहा। किलारोड पर अंडर ग्राउंड वायर डालना मुमकिन नहीं
पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि किलारोड पर अंडर ग्राउंड वायर डालना मुमकिन नहीं है। क्योंकि वहां पर छोटी गलिया व उनमें दुकानदार भी है। उन्हें भी बिजली की सप्लाई देनी है। ऐसे में अंडर ग्राउंड वायर डाली तो उन्हें परेशानी होगी। विधायक बिना किसी धरातल की जानकारी के कुछ भी बोल रहे है। उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो वह किलारोड पर आए और बताए।
रोहतक विधायक की नहीं चलती तो दे दें इस्तीफा:बोले पार्षद कपिल नागपाल, किलारोड पर घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय अपने कोटे से लगाए पैसा
2