रोहतक के गांव फरमाणा में नशा तस्करी करते हुए एनसीबी भिवानी यूनिट ने एक युवक को काबू किया। युवक के कब्जे से 1.034 किलोग्राम चरस बरामद हुई। एनसीबी टीम ने आरोपी के खिलाफ महम थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एनसीबी भिवानी यूनिट के इंचार्ज एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि एएसआई मंजीत अपनी टीम के साथ थाना महम रोहतक एरिया में मौजूद था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव फरमाना में एक नशा तस्कर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर मिली एक किलो से अधिक चरस एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि ड्यूट मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई, जिसके पास से 1.034 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रोहतास निवासी नरेंद्र कॉलोनी जुलाना जिला जींद के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना महम में केस दर्ज किया गया। नशा तस्करी में प्रयोग की गई स्कूटी को भी जब्त किया गया। आरोपी का लिया एक दिन का रिमांड एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि नशा तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया, ताकि नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। अमर सिंह ने कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो वह नशे से संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर सूचना दे सकता है।
रोहतक से एनसीबी भिवानी यूनिट ने पकड़ा नशा तस्कर:1 किलो से अधिक चरस बरामद, एन.डी.पी.एस. एक्ट में केस किया दर्ज
11