हिसार एसटीएफ और एनआईए की संयुक्त टीम ने रोहतक जिले के लाखनमाजरा गांव से नक्सल गतिविधियों में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा गांव के निवासी प्रियांशु कश्यप के रूप में हुई है। प्रियांशु पिछले ढाई महीने से लाखनमाजरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। वह नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था और नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो को मजबूत करने में लगा हुआ था। अधिकारियों ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मैमोरी कार्ड और माओवादी दस्तावेज बरामद किए हैं। एनजीओ में काम करने का बनाया बहाना एनआईए ने इन सभी सामग्रियों को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रियांशु से पूछताछ जारी है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रियांशु की भाषा समझ नहीं आती थी। उसने स्थानीय लोगों को बताया था कि वह एक एनजीओ में काम करता है और गरीब बच्चों के लिए स्कूल सर्वे का काम कर रहा है। इस पूरे ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस और आसपास रहने वाले लोगों को कोई भनक नहीं लगी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आरोपी उत्तरी क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहा था।
आरोपी छत्तीसगढ़ के बक्सर जिले के दरभा गांव का प्रियांशु कश्यप नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था। जो नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो को मजबूत करने में लगा हुआ था। वहीं दूसरी ओर पड़ोस में रहने वाली पूजा और सतीश ने बताया की प्रियांशु कश्यप ज्यादा बात नहीं करता था। ज्यादा लोगों से बात नहीं करता था क्योंकि उसकी भाषा समझ नहीं आती थी लेकिन जब भी उससे पूछा गया तो प्रियांशु ने यही बताया कि गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए वह एक एनजीओ में काम करते हैं और सर्वे करने का काम करता है। यही नहीं प्रियांशु ने अपनी सैलरी 9 हजार भी बताई थी। कई बार प्रियांशु रात को भी जाया करता था। लेकिन कभी प्रियांशु कश्यप पर कोई शक नहीं हुआ और न ही लोगों से ज्यादा बात करता था। प्रियांशु कश्यप अपने साथियों के साथ कई बार रोहतक एमडीयू के गेट के बाहर भी देखा गया। लेकिन जब भी उससे पूछा जाता तो वह एनजीओ में काम करने की ही बात कहता था।
रोहतक से नक्सल गतिविधियों में शामिल युवक गिरफ्तार:छत्तीसगढ़ का रहने वाला, किराए पर रह रहा था; नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का था हिस्सा
1