अमृतसर| सीमावर्ती भिंडी सैदां ब्लॉक के पूंगा गांव में माता के मेले के दौरान कुछ लोगों ने लंगर हाल और एक घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और महिलाओं से दुर्व्यवहार किया। इस मामले में अजनाला पुलिस ने पूंगा गांव के सरपंच की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता सरपंच सतनाम सिंह ने बताया कि गांव भिंडी सैंदा में माता रानी का मेला था। रात करीब 9:30 बजे गांव पूंगा के ही कुछ लोग राणा सिंह, जोगा सिंह, मिट्ठू, लभा सिंह, भोला सिंह और अमन सिंह वहां पर लाठियां और अन्य हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और सेवा कर रही लड़कियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो सभी आरोपी, स्थानीय निवासी बाली सिंह के घर में जबरदस्ती घुस गए। वहां खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और मारपीट की।
लंगर हाल और घर में घुसकर मारपीट, सात नामजद
3
previous post