दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। वे लंदन में गुजरात टाइटंस के कोच असिस्टेंट कोच नईम अमीन से ट्रेनिंग ले रहे हैं। 36 साल के भारतीय बल्लेबाज ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी अपनी प्रैक्टिस का फोटो पोस्ट किया। जिसमें वे नईम अमीन के साथ दिख रहे हैं। नईम के हाथ में कोहली का बल्ला भी है। विराट ने लिखा- ‘हिट में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।’ विराट कोहली ने 9 मार्च 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे। उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था। अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे कोहली
विराट कोहली अक्टूबर महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे। यह सीरीज 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेलेगी। इस दौरे पर 5 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे, लेकिन विराट कोहली टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं विराट
विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल करियर ———————————————————- भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… भारत अब वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका से टेस्ट खेलेगा भारत ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर जगह बना ली। टीम के 28 पॉइंट्स हैं। भारत को अब इसी साल होमग्राउंड पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। दोनों को जीतकर टीम टॉप-2 टीमों में जगह बना सकती है। पढ़ें पूरी खबर
लंदन में GT के कोच से ट्रेनिंग ले रहे कोहली:5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेंगे
10