Husband Murdered In Love Affair: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने लकवाग्रस्त पति की हत्या कर दी. इस हत्या को पहले प्राकृतिक मौत का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई सामने ला दी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक चंद्रसेन रामटेके (38) की शादी 13 साल पहले दिशा रामटेके (30) से हुई थी. इस दंपति के दो बेटियां और एक छह साल का बेटा है. करीब दो साल पहले चंद्रसेन को लकवे का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वे पूरी तरह बिस्तर पर निर्भर हो गए थे. उनके इलाज और घर खर्च की जिम्मेदारी दिशा पर आ गई थी, जो पानी के कैन बेचकर गुजर-बसर कर रही थी.
प्रेम में पड़ी पत्नी, बना डाली हत्या की योजना
शादीशुदा जीवन में पहले से ही दरार थी. चंद्रसेन को अक्सर दिशा के चरित्र पर शक होता था, जिससे उनके बीच झगड़े आम हो गए थे. इसी दौरान, करीब दो महीने पहले दिशा की मुलाकात एक मैकेनिक आसिफ इस्लाम अंसारी से हुई. दोनों के बीच जल्द ही नजदीकियां बढ़ीं और वे प्रेम संबंध में बंध गए.चंद्रसेन को जब दिशा के अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद दिशा और आसिफ ने चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
सोते समय की गई हत्या, पोस्टमार्टम ने खोली पोल
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर चंद्रसेन अपने घर पर सो रहा था, तभी दिशा ने आसिफ को बुलाया. योजना के मुताबिक, दिशा ने अपने पति को पकड़ा और आसिफ ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. कुछ घंटे बाद दिशा ने चंद्रसेन को बेहोश हालत में पाया गया बताकर इसे प्राकृतिक मौत बताया.हालांकि, जब शव का पोस्टमार्टम हुआ, तो दम घुटने से हुई मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने शक के आधार पर दिशा से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दिशा और उसके प्रेमी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लकवाग्रस्त पति को पत्नी के चरित्र पर होता था शक, महिला ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट
5