कल यानी मंगलवार, 29 जुलाई को दो कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ओपन हो रहे हैं। निवेशक इन IPO 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से निवेश कर सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 अगस्त को लिस्ट होंगे। यहां IPO से जुड़ी जानकारी डिटेल में जानते हैं… 1. आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड आदित्य इन्फोटेक 1300 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में कंपनी 74 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिसकी वैल्यू 500 करोड़ रुपए है। वहीं, 1.19 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं, इसकी वैल्यू 800 करोड़ रुपए है। इसके लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए के निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? आदित्य इन्फोटेक ने IPO का प्राइस बैंड ₹640 – ₹675 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 22 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹675 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,850 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,93,050 इन्वेस्ट करने होंगे। इश्यू का 15% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। क्या करती है कंपनी? आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती भी है और सर्विस भी देती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ‘CP प्लस’ ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग सिस्टम, HD नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल कैमरे, साथ ही लंबी दूरी के IR कैमरे, और AI- ऑपरेटे सॉल्यूशन (जैसे- ऑेटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, लोगों गीनती करने और हीट मैपिंग) प्रोडक्टस बनाती है। रेसिडेंस यूजर्स के लिए AIL स्मार्ट वाई-फाई कैमरे, 4G-इनेबल्ड कैमरे, डैश कैम सहित वीडियो सर्विलांस प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रोवाइड करती है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने देशभर में 2986 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) की सर्विस प्रोवाइड की और 550 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपने प्रोडक्ट्स बेचे। —————————- 2. लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ₹254.26 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में कंपनी 1.05 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिसकी वैल्यू ₹165.17 करोड़ है। वहीं, 56 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं, इसकी वैल्यू 89.09करोड़ रुपए है। इसके लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,852 रुपए के निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? लक्ष्मी फाइनेंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹150 – ₹158 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 94 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹158 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,852 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1,222 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,93,076 इन्वेस्ट करने होंगे। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। क्या करती है कंपनी? लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी। कंपनी MSMEलोन, व्हीकल लोन, कंस्ट्रक्शन लोन सहित अन्य कई तरह के लोन प्रोवाइड करती है। कंपनी अपने कुल लोन का 80% से ज्यादा MSME को देती है। लक्ष्मी इंडिया की नेटवर्थ 257.47 करोड़ रुपए है। कंपनी को 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 36.01 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। IPO क्या होता है? ब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है। —————————— ये खबर भी पढ़ें… शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 IPO ओपन होंगे: मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां ₹7,008 करोड़ जुटाएंगी, NSDL का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। इनमें से 5 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी। यह 14 कंपनियां IPO से 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां का 7,008 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मेनबोर्ड सेगमेंट से MSME लैंडर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को ओपन होगा। पूरी खबर पढ़ें…
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक के IPO कल से ओपन:रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,850 से बोली लगा सकेंगे; पढ़ें IPO से जुड़ी पूरी डिटेल
2