भास्कर न्यूज | जालंधर लक्ष्मी नारायण मंदिर, मॉडल हाउस में भक्तों की ओर से सावन माह के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन श्रद्धापूर्वक करवाया गया। विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मंदिर परिसर में भक्तों ने सामूहिक चालीसा पाठ, प्रभु लग्न तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा… व अन्य भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर वनीत धीर व अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट के प्रधान दिनेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर 500 पौधे लगाए। समारोह में 100 तुलसी, 100 नीम, 100 आंवला, 50 गुलमोहर, 50 सुखचैन, 50 कदम व अन्य पौधे लगाए गए। इस मौके पर एचएस रंधावा, प्रदीप, रणदीप शर्मा, अरुण मल्होत्रा, कुलविंदर सिंह बेदी, विनोद, नरिंदर मेहता, अमरजीत, नरेश गुप्ता, जतिन विज समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद लक्ष्मी नारायण मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु।
लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक किया सामूहिक पाठ
2