यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां सुशांत गोल्फ सिटी स्थति ओमेक्स वाटर एस्केप सोसाइटी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान मधु सिंह के रूप में हुई है जोकि पति के साथ 1103 नम्बर फ़्लैट में रही थी. पति मर्चेंट नेवी में ऑफिसर है. घटना की सूचना अपर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है.
शुरूआती जांच में पति से विवाद और प्रताणना के आरोप सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.परिजनों ने भी पति पर आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक मधु सिंह की शादी छह महीने पहले अनुराग सिंह से हुई थी, जोकि मर्चेंट नेवी में सेकंड अफसर के पद पर तैनात है. रविवार को घरेलू विवाद के बाद मधु ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि मधु के पति से अक्सर विवाद होता था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी.
पति पर प्रताणना का आरोप
घटना की सूचना मिलने पर मधु के परिजन मौके पर पहुंचे और पति अनुराग सिंह पर प्रताणना का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों का दावा है कि अनुराग के व्यवहार और घरेलू हिंसा के कारण मधु तनाव में थी. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रथम दृष्टया विवाद की बात स्वीकार की गई है.
पुलिस जांच शुरू
सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और पति अनुराग सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. यदि प्रताणना के आरोप सही पाए गए तो कानूनी कार्रवाई तय है.
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि मधु की मौत आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई. साथ ही घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते जांच और जटिल हो गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.
लखनऊ: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मर्चेंट नेवी अफसर पति पर प्रताड़ना का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
1