उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नव स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक 2024 में छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान प्रप्त्किया है. लखनऊ ने 41 अंकों की शानदार छलांग लगाते हुए देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है. यह उपलब्धि लखनऊ नगर निगम और शहरवासियों की मेहनत का नतीजा है. इस उपलब्धि के लिए लखनऊ को 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में 44वें स्थान पर रहे लखनऊ ने इस बार 41 अंकों की जबरदस्त छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है. यह उछाल शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन, नियमित सफाई, नागरिक सहभागिता, जागरूकता अभियान, और डिजिटल मॉनिटरिंग जैसे कदमों का परिणाम है. लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अहमदाबाद और भोपाल ने मारी बाजी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद ने पहला स्थान हासिल किया है, जोकि पिछले साल पांचवें स्थान पर था. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जो पिछले साल की तुलना में तीन स्थान ऊपर चढ़ा है. लखनऊ की तीसरी रैंकिंग ने शहरवासियों में उत्साह भर दिया है.
17 को राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह
लखनऊ नगर निगम को इस उपलब्धि के लिए 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के शीर्ष स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगी. इस समारोह में लखनऊ के साथ अहमदाबाद, भोपाल, और अन्य शहरों को भी सम्मान मिलेगा.
मेयर और शहरवासियों में जोश
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में तीसरा स्थान मिलना गर्व की बात है. यह लखनऊवासियों और नगर निगम की मेहनत का परिणाम है. इस अवार्ड ने हमारा जोश दोगुना कर दिया है. हमारा कारवां और आगे बढ़ेगा. शहरवासी भी सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त कर रहे हैं.
लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, 41 अंकों की शानदार उछाल
3