लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच में 4 दिवसीय टेस्ट मैच शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बारिश से प्रभावित मैच दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जबकि मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होना था। अंपायरों ने 2 बार फील्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद मैच शुरू हो सका है। दिनभर में 78 ओवर का मैच आज खेला जाएगा। दोपहर 12 से 2 बजकर 40 मिनट तक पहला और दोपहर 3 से 5:30 बजे तक दूसरा सेशन खेला जाएगा। पहले देखिए तस्वीरें… टीम इंडिया-ए प्लेइंग-11 अभिमन्यु ईश्वरन, जगदीईशन नारायण (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर (कैप्टन), ध्रुव जुरेल (वाइस कैप्टन, विकेटकीपर), तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, गुन्नूर ब्रार, खलील अहमद। ऑस्ट्रेलिया टीम-ए की प्लेइंग-11 सैम कोनस्टास, कैम्बेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कैप्टन), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ’नील, कोरी रोच्चिचिओली, टॉड मर्फी।
लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया VS भारत क्रिकेट मैच:टॉस हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम कर रही बॉलिंग, बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मैच
4