लखनऊ में साइबर ठगी के रैकेट का पर्दाफाश, वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर ठगी, 8 शातिर गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर क्राइम की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए विदेशी ग्रुप से संपर्क साधकर जनता को चूना लगाने वाले आठ ठगों को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम की टीम द्वारा इनसे जुड़े लोगों के तार खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन्होंने टेलीग्राम एप से जुड़कर डिजिटल अरेस्ट और टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर करोड़ों की ठगी की. 
पुलिस पूछताछ में ये भी सामने आया है कि चाइनीज, बर्मा, वियतनाम की गैंग तक ठगी की रकम भेजते थे और इतने शातिर हैं कि जब तक पुलिस इनके पैसों पर नजर रखे ये पैसे अकाउंट से निकाल लेते थे. आरोपियों के पास से1.75 लाख कैश, 12 मोबाइल बरामद, 13 एटीएम कार्ड, कई पासबुक, चेकबुक भी बरामद हुई है.
टेलीग्राम एप के जरिये करते थे ठगीडीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि पांच राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडू, हरियाणा, केरला और असम से शिकायत मिली कि टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज ठगों से जुड़कर डिजिटल अरेस्ट आनलाइन टास्क फ्राड वर्क फ्राम होम ऑनलाइन क्रिप्टो को कन्वर्ट करने के नाम पर ठगी की गई.
बताया कि जब साइबर सेल और साइबर थाने की टीम ने इस पर काम करना शुरू किया तो पता चला कि एक गैंग ऐसा है जो यहां से पैसा लेकर चाइना बर्मा वियतनाम में पैसा भेजकर यूएसडीटी में कनवर्ट करके उसी दिन पैसा निकाल लेते थे. पुलिस अकाउंट बंद करावे उससे पहले पैसा निकाल लेते थे. टेलीग्राम एप में अकाउंट खोलते हैं और कमीशन पर काम करते हैं. राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं. आठ पकड़े गए हैं और तीन की तलाश की जा रही है. 
आरोपियों के शौक थे आलीशानइसके अलावा बैंक की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. जानकारी ये भी सामने आई है कि पकड़े गए आठ आरोपी युवा वर्ग के हैं और ठगी के पैसों को अपने अच्छे क्लास के लिए इस्तेमाल करते थे. इन्होंने किराए का घर ले रखा था और बेहतरीन लाइफ स्टाइल में रह रहे थे. पड़ोसी भी इन्हें देखकर हैरान थे और अब ये पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अपील कर रही है कि किसी भी झांसे में न आएं. कुछ कमीशन के नाम पर अकाउंट का खिलवाड़ कर रहे हैं. एक करोड़ सतहत्तर लाख रूपये की ठगी की शिकायत आई थी.
महोबा में वर्मा नदी के रपटे पर चढ़ा पानी, पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों का जल सत्याग्रह शुरू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment