लखनऊ के कैसरबाग इलाके में मौजूद मछली मंडी में लगभग 150 साल पुराना पेड़ गिर गया. वहीं इस घटना में एक की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए. मौके पर अफरा तफरी देखने को मिली. एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य को धार दी. वहीं पेड़ एक मकान पर गिरा जिससे घर पूरी तरह ढह गया है.
बता दें कि इस क्षेत्र में लाल सोनकर का घर था और इसी घर के कैंपस में पीपल का विशालकाय पेड़ भी मौजूद था अचानक पेड़ गिर गया और घर की दीवार को तोड़ते हुए मछली मंडी की ओर गिरा. मछली विक्रेता इसकी जद में आ गए. मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने भी स्थिति को देखा. वही प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले सरकार पीड़ित परिवारों के साथ
कैसरबाग मछली मंडी में पेड़ गिरने की सूचना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तत्काल मौके पर पहुंचे और इसके बाद अस्पताल में घायलों व परिजनों से मिले.आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. इसके साथ ही पुराने पेड़ों को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए हैं.
चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को जिले भर में पुराने पेड़ों को चिन्हित करने एवं नियमानुसार उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
चश्मदीदों ने क्या कहा?
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी देखने को मिली प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक तेज आवाज आई और ऐसा लगा मानो सब कुछ हिल गया हो. कुछ देर तक सन्नाटा छा गया और थोड़ी देर बाद चीख पुकार मच गई.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस हादसे में रामू नामक व्यक्ति हताहत और रिजवान, शोएब, अभिषेक व मोहम्मद अरमान रसूल घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
लखनऊ में 150 साल पुराना पेड़ गिरने से एक मौत, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्टी CM
4