लखनऊ यूनिवर्सिटी में कल होगी पीजी एंट्रेंस एग्जाम, दो पालियों में होंगे कई विषयों के पेपर

by Carbonmedia
()

लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं कल, यानी 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो पालियों में होगी और इस दिन कुल 1567 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
सुबह की पाली में होंगे ये विषय
प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जिसमें कुल 983 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस पाली में इन सब्जेक्ट की परीक्षा होगी-

बायोटेक्नोलॉजी
कंप्यूटर साइंस
बी.पी.एड.
पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन)
मानव विज्ञान (Anthropology)

शाम की पाली में ये विषय
दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 584 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस पाली में इन सब्जेक्ट की परीक्षा होगी-

एप्लाइड जियोलॉजी
बी.लिब.आई.एससी.
एजुकेशन
बायोकैमिस्ट्री
एम.लिब.आई.एससी.
पब्लिक हेल्थ

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देशविश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले यानी सुबह की पाली के लिए 9:30 बजे और शाम की पाली के लिए 2:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. देर से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.क्या लाना जरूरी है?

दो पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक)
नीला या काला बाल पॉइंट पेन
पारदर्शी बोतल में पानी
यदि आपने UE, CT, PwD, FF, Ex-Army, NCC या Sports का आरक्षण मांगा है, तो उसके प्रमाण पत्र साथ लाएं और परीक्षा के तुरंत बाद सत्यापन कराएं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
परीक्षा का पैटर्न
प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे. सबसे राहत की बात यह है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन के साथ परीक्षा में हिस्सा लें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रिपोर्ट- नीतीश कुमार पांडे
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment