उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1,494 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.
इनमें 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चुना गया है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन रोजगार और पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर जोर दिया.
मिशन रोजगार को मिली रफ्तार
इस समारोह में 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया. यह नियुक्ति 60,244 आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के बाद पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सीएम ने कहा कि आज यूपी पुलिस देशभर में एक उदाहरण बन चुकी है. पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से चयनित युवाओं को बिना किसी खर्च के सरकारी नौकरी मिली है. आपसे अपेक्षा है कि आप पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन 1,494 युवाओं का चयन कड़े और पारदर्शी मानकों के आधार पर किया है. यह भर्ती प्रक्रिया न केवल योग्यता पर आधारित थी, बल्कि इसमें किसी भी तरह की अनियमितता को पूरी तरह से रोका गया. इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की पारदर्शिता की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह भर्ती यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण और तकनीकी उन्नति की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.
समारोह में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, डीजीपी राजीव कृष्णा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. डीजीपी ने सीएम योगी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया. सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार ने इस वर्ष अब तक 2.16 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं.
इसके अलावा, 8.50 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख संविदा नियुक्तियां, और मिशन रोजगार के तहत 2 करोड़ से अधिक निजी क्षेत्र व MSME में रोजगार के अवसर सृजित किए जा चुके हैं.
लखनऊ: CM योगी ने 1,494 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले– ‘यूपी पुलिस देशभर में बनी आदर्श’
1