भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव सहित राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को 5 साल के लिए बहुमत मिला हुआ है.
उन्होंने 12वीं कक्षा की किताब में कांग्रेस नेताओं के महिमामंडन के विवाद पर बोलते हुए कहा कि यह लंबे समय से इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो राज्य कभी जातिवाद की प्रयोगशाला माना जाता था, वह विकास की प्रयोगशाला बन गया है. बीजेपी सरकार ने आवास, अन्न, मुद्रा, आयुष्मान जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आम जनता को राहत दी है.
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करती है, जिससे लगता है कि उन्हें हार का अंदेशा पहले से होता है. उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाना मूर्खता है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर कि संविधान खतरे में है. बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ बयानों के सहारे जिंदा रहने की कोशिश कर रही है.
पाठ्यक्रम परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि पहले महापुरुषों को दरकिनार कर एक परिवार और एक पार्टी का महिमामंडन किया जाता था. अब बदलाव हो रहा है, लेकिन यह एक दिन में नहीं होता, इसके लिए गहन रिसर्च और तैयारी की जरूरत होती है.
राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान हुए पेपर लीक और परीक्षा घोटालों पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि जांच जारी है, आने वाले समय में सच्चाई सामने आ जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि वे पार्टी और सरकार से बंधे हैं और जो भी निर्णय सरकार लेती है, वह राष्ट्रहित और जनहित में होता है.
भाजपा नेता सतीश पुनिया ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और उनके लिए भगवा ध्वज ही गुरु है. उन्होंने भगवान शंकर को आध्यात्मिक गुरु और अपने राजनीतिक जीवन में जिनसे भी सीखा है, उन सभी को अपना गुरु बताया.
इसे भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कर दी बड़ी भविष्यवाण, क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
‘लगता है कि उन्हें हार का अंदेशा पहले से…’, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पर सतीश पूनिया का तंज
4