टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगर ने एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन प्रोसेस में बड़ा कदम उठाया है. 2 जुलाई 2025 को उन्होंने दो अहम सर्जरी करवाई है. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव की, लेकिन इस ऑपरेशन से पहले अनाया इतनी भावुक हो गईं कि उनके आंसू छलक पड़े. उन्होंने इस पूरे लम्हे को अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए शेयर किया है.
ऑपरेशन से पहले फूट-फूटकर रोईं अनाया, वीडियो हुआ वायरल
अनाया बांगर ने 7 मिनट का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें वे ऑपरेशन से पहले अपनी जर्नी को याद करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह ट्रांसफॉर्मेशन की प्रक्रिया अब तक उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है. कैमरे के सामने बोलते हुए वे सिसकने लगती हैं और कुछ पल के लिए बिल्कुल शांत हो जाती हैं. इस वीडियो में उन्होंने खुद खुलासा किया कि उन्हें अब दो और सर्जरी करानी हैं, जो उनके शरीर को और अधिक महिला स्वरूप में ढालने के लिए जरूरी हैं.
कौन-कौन से अंगों की हुई सर्जरी?
2 जुलाई को अनाया बांगर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए दो और सर्जरी करवाईं हैं.
ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन- जिसमें शरीर में स्तनों का निर्माण किया जाता है, ताकि उनका शरीर पूरी तरह से महिला जैसा दिख सके.
ट्रेकियल शेव- इस सर्जरी में गले की हड्डी (एडम्स एप्पल) को छोटा या नरम किया जाता है ताकि आवाज और गर्दन की बनावट महिला जैसी लग सके.
जेंडर चेंज में कितना खर्च?
जहां तक खर्च की बात है, अनाया ने इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति को लड़का से लड़की बनने की पूरी प्रक्रिया में काफी पैसे खर्च होते हैं. अकेले ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन में 3.5 लाख रुपये तक का खर्च होता है और ट्रेकियल शेव कराने की रकम 2.5 से 6.5 लाख रुपये के बीच आंकी जाती है. यानी इन दोनों सर्जरी पर ही अनाया ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए होंगे.
अनाया की जर्नी लाखों के लिए प्रेरणा
पहले ‘आर्यन’ के नाम से पहचानी जाने वाली अनाया अब पूरी तरह से अपनी पहचान में खुलकर जी रही हैं. इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्टोरी दुनिया से शेयर की. उनकी यह जर्नी न सिर्फ साहसी है बल्कि लाखों ट्रांसजेंडर युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुकी है.
लड़की से लड़का बनी अनाया बांगर की इमोशनल जर्नी, सर्जरी में खर्च हुई रकम जान कर हो जाएंगे हैरान
1