पिछले कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स में लबूबू डॉल का क्रेज देखने को मिल रहा है. उर्वशी रौतेला से लेकर अन्नया पांडे तक कई हसीनाएं इस डॉल को अपने बैग पर लटकाए हुए नजर आती हैं. वहीं फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने बड़े ही शौक से इस गुड़िया को खरीदा था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अब उन्होंने इसे जलाकर खाक कर दिया है.
भारती सिंह ने जलाई लबूबू डॉल
दरअसल भारती सिंह अपने काम के साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट डेली व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के लेटेस्ट व्लॉग में कुछ ऐसा देखने को मिला. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल इस व्लॉग में भारती सिंह लबूबू डॉल को जलती हुई नजर आई. उनका कहना है कि इसका मेरे बेटे पर बुरा असर पड़ा है.
लबूबू डॉल के आने से शरारती हुआ भारती का बेटा
भारती कहती हं कि, ‘इस डॉल के घर आने से मेरे बेटा गोला शैतानी हरकतें करने लगा है. ये कहकर वो डॉल को जला देती हैं. इसमें एक्ट्रेस का बेटा भी उनका साथ देता है. भारती ने बताया कि इस डॉल के आने से मेरा बेटा बहुत शरारती हो गया है, ये उसके दिमाग में शरारतें डाल रही है. इसके जलने से मेरे बेटे की शरारतें भी खत्म हो जाएंगी.’ बता दें यूट्यूब पर भारती सिंह के लाखों फॉलोवर्स हैं.
इस शो में नजर आ रही थीं भारती
वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह काफी वक्त से कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही थी. जो अब खत्म हो चुका है. अब एक्ट्रेस कुछ दिन बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. भारती ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने गोला रखा है.
ये भी पढ़ें –
शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? कपिल के शो पर मिला बड़ा हिंट